चंद्रपुर जिले में रेती तस्करी पर नियंत्रण के लिए जिला पुलिस अधिक्षक ने अपराध शाखा को सुचना दी है। जिस के आधार पर मौजा वडगांव में अवैध रेती उत्खनन और तस्करी होने की गुप्त जानकारी अपराध शाखा को मिली है। जानकारी के आधार पर अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोेंडावार ने विशेष दल तैयार कर कारवाई के आदेश दिए है। जिस में दल ने 6 मार्च 2024 को जाल बिछाकर घटना स्थल से ट्रैक्टर क्रमांक एमच 34 एल 5235 को पकडकर जांच करने से रेती तस्करी का खुलासा हुआ है। साथ ही अन्य 2 ट्रैक्टर भी पकडे गए है। इस कारवाई में शुभम संभा गोवर्धन 29 रा. वडगांव, बालाजी महादेव जुमनाके 38 रा. कोसारा, रमेश नामदेव बदखल 50, रा. कोसारा, परमिंदर सिंग कतार सिंग 55 रा. वडगांव को गिरफ्तार किया है। इस कारवाई में 6 लाख 3 हजार 500 का मुद्देमाल जप्त कर आरोपीयों के विरोध में रामनगर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 294/2024 में कलम 379, 511, 34 भांदवी तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुमक्का सुदर्शन , अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में सपोनी किशोर शेरखी पो उपनी विनोद भुर्ले, पोहवा संजय आतकुलवार, संतोष यलपुलवार, पोअ गोपाल आतकुलवार, नितीन रायपुरे ने की है।