बाइक सवार के बैग से २४ लाख जप्त

0
724

बल्लारपुर विसापुर मार्ग के टोल टैक्स मार्ग से अवैध रूप से नगद परिवहन की गुप्त जानकारी जिला अपराध शाखा को मिली थीं। जिसके आधार पर अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने सपोनि हर्षल एकरे, और दल के साथ कार्यवाही के आदेश दिए। पुलिस ने जाल बिछाकर जानकारी आधारित बाइक सवार को रोककर पूछताछ की। जिसमे बाइक सवार ने अपना नाम ज्ञानेश्वर चंदनबतवे रा. नागपुर बताया। ज्ञानेश्वर के पास के बैग की जांच करने पर बैग में २४ लाख ७५ हजार मिले है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कलम ४१(१) ड तहत मामला दर्ज कर नगद जप्त किया है। यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडा वार और दल ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here