तेंदुए का 7 वर्षीय बालिका पर हमला

0
291

जिले में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाए बढ रही है। जिस में विशेष रूप से जंगल से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के साथ अब शहरों में भी संघर्ष की घटना सामने आ रही है। बल्लारपुर के पंडित दिनदयाल वार्ड के बांबू डेपो परिसर में 13 मार्च सुबह 8 बजे 7 वर्षीय बालिका पर तेंदुए ने हमला किया है। घर के सामने खेलने दरम्यान तेंदुए ने हमला करने पर बालिका ने रोने और चिल्लाने पर चाचा ने दौड कर तेंदुए से बालिका को छुडाया है। इस हमले में बालिका के सर पर गंभीर चोटे आयी है। आफरीना इकबाल शेख बालिका का नाम होकर उपचार के लिए जिलासरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वर्षो से इस परिसर में फेंसींग लगाने कीमांग की जा रही है। वही हमले की यह तिसरी घटना होकर वन विभाग व्दारा कोई सुध नही लि जा रही है। बल्लारपुर वन परिक्षेत्र के वनाधिकारी भोये को जानकारी मिलने पर घटना स्थलको भेट देते हुए तेंदुए को पकडने कीकारवाई करने का बताया गया है। चंद्रपुर जिला पालकमंत्री और राज्य वनमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में वन्य प्राणियों से सुरक्षा के लिए फेंसींग की मांग होने पर भी कार्य ना होना आश्चर्यजनक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here