अपराध शाखा की तंबाकू तस्करों पर कारवाई में महिला आरोपी गिरफ्तार

0
570

पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन सा. चंद्रपुर के आदेश से चंद्रपुर जिले में अवैध धंदे पर सक्त कारवाई करने के आदेश स्थानिक अपराध शाखा को दिए गए। जिससे पो नि महेश कोंडावार स्थागुशा ने एक दल नियुक्त कर अवैध धंदो पर कारवाई करने के निर्देश दिए। 14 मार्च 2024 को पोस्टे वरोरा परिसर में रात में गस्त करते समय गुप्त जानकारी मिली। जिस में नागपुर से गाडी क्र. एम एच 34 सीडी 8540 इस सफेद रंग के कार में महाराष्ट्र में प्रतिबंधीत किए सुगंधीत तंबाकू का संग्रहण कर अवैध रूप से चंद्रपुर की और बिक्री के लिए परिवहन करने की जानकारी मिली। इस जानकारी के आधार पर नंदोरी टोल नाका तह वरोरा में नाकाबंदी कर इस वाहन की तलाशी लेने पर 5 लाख 77 हजार 600 रूपए किमत का सुंगधीत तंबाकू,15 लाख 50 हजार किमती की टोयोटा कंपनी की गाडी व 2 मोबाइल ऐसा कुल 21 लाख 27 हजार 600 रूपए का माल मिलने से पंच समक्ष जप्त किया गया। इस में आरोपी मुकेश नगिनभाई कातरानी, उम्र 46 धंदा, चालक व एक महिला दोनो रा. वार्ड क्र. 6 नेरी दुर्गापुर तह जि चंद्रपुर के विरोध पोस्टे वरोरा अप क्र/2024 कमल 328,188,272,273,34 भांदवी सह कलम 30(2),26(2)(अ),3,4359(1) अन्न सुरक्षा और मानक अधिनियम नुसार अपराध नोंद कर आगे की कारवाई के लिए जप्त मुद्देमाल व दोनो आरोपीयों को पुलिस स्टेशन वरोरा के हिरासत में दिया गया।
यह कारवाई पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में पो नि. महेश कोंडावार के आदेश से सपोनि मनोज गदादे, सपोनी किशोर शेरकी की गुप्त जानकारी पर सपोनी गदादे, पोहवा धनराज करकाडे, स्वामीदास चालेकर, गजानन नागरे, अजय बागेसर, पोअ प्रशांत नागोसे, चापोहवा दिनेशअराडे स्थागुशा चंद्रपुर सायबर पुलिस स्टेशन के पोअ उमेश रोडे पोस्टे वरोरा की मपोशि किर्ती ठेंगणे ने जाल बिछाकर सफलता से की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here