13 मार्च सुबह 8 बजे बल्लारपुर के पंडित दिनदयाल वार्ड के बांबू डेपो परिसर में 7 वर्षीय बालिका पर तेंदुए ने हमले की घटना सामने आयी है। वही १३ मार्च को बल्लारपुर से सटे कारवा के जंगल में लकड़ी लाने गए नामदेव आत्राम ६७ वापस १४ मार्च की सुबह तक नहीं आया. जिससे आत्राम के परिवार ने बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने वन विभाग को मामले की जानकारी देकर जंगल में नामदेव को ढूढना शुरू किया. कारवा जंगल के २ किमी अंदर जाँच मुहीम में नामदेव का शव वन विभाग को मिला है. शव की छिन अवस्था से बाघ ने शिकार करने का कयास लगाया जा रहा है. नामदेव आत्राम का शव जाँच के लिए अस्पताल में भेजा गया है. मामले की जाँच बल्लारपुर वन विभाग कर रहा है. गर्मी शुरू होने से वन्य प्राणी पानी के लिए जंगल से बाहर आने और मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाए बढ़ रही है. जिससे नागरिको ने वन में लकड़ी तोड़ने ना जाने का आवाहन किया जा रहा है.