चंद्रपुर शहर के तुकुम के ए टू झेड बाजार में १५ मार्च की सुबह आग लगने का मामला सामने आया है. विविध सामानो की एक दुकान के रूप में मशहूर ए टू झेड बाजार में प्लास्टिक, कपडे और विविध सामान मिलते है. घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रपुर शहर महानगरपालिका के फायर ब्रिगेड दल ने पहुंचकर आग पर नियंत्रण का प्रयास शुरू किया है. साथ ही रामनगर पुलिस ने स्तिथी पर नियंत्रण के लिए दल तैनात किया है. आग लगने के कारन अब तक पता नहीं चल पाए है. वैसे भी आगजनी की घटनाए चंद्रपुर शहर में सामने आ रही है. कुछ दिन पूर्व मेंन रोड के रघुवंशी काम्प्लेक्स के पास ड्राय फ्रूट की दुकान में आग लगी थी. लगभग सभी आग शार्ट सर्किट से लगने के ही कारन माने जाते है. वही मनपा की फायर नियंत्रण जाँच तो घटना के बाद विशेष मुहीम रूप में ही चलती है.