राजूरा पुलिस दल १४ मार्च को निजी वाहन से लकड़कोट बीट में पेट्रोलिंग कर रहा था। इसी दरम्यान राजूरा से लकडकोट मार्ग से तेलंगाना हैदराबाद में कंटेनर में जानवरों की तस्करी करने की जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर पुलिस दल ने आरटीओ नाका में नाकाबंदी कर रात ११.३० दरम्यान जानकारी नुसार कंटेनर को रोक कर पूछताछ करने पर चालक ने कंटेनर भारत बेंज कंपनी वाहन नंबर टी एस १२ यू डी ५३२१ का वाहन चालक सैय्यद फारूक सैय्यद यूसुफ ३८ रा. महमूद नगर हैदराबाद बताया। साथ ही वाहन में अन्य दो शेख जलील ३८ रा आदिलाबाद और कबीर जैनुदीन शेख २५ रा जीवती थे। वाहन की जांच करने पर वाहन में २५ बैल मिले हैं। यह जानवर गड़ चांदूर के अज्जू कुरैशी के होने का पुलिस को वाहन चालक ने बताया है। पुलिस ने बैल किमत ६ लाख २५ हज़ार, कंटेनर कीमत २१ लाख कुल २७ लाख २५ हजार का मुद्दे मांल जप्त किया है। यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मूमक्का सुदर्शन , अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जन बंधु, एस डी पी ओ दीपक साखरे, के मार्ग दर्शन में राजूरा पुलिस स्टेशन सपोणी प्रमोद वाकड़े के नेतृत्व में पुलिस दल ने की हैं।