चंद्रपुर जिले में अवैध कार्यो और धंधो पर अंकुश लगाने के आदेश जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन ने दिए है. वही जिले के गोंड़पिपरी पुलिस को शराब की अवैध तस्करी होने की गुप्त जानकारी मिली. जानकारी के आधार पर नाकाबंदी की गयी. जिसमे जानकारी नुसार वाहन को रोककर जाँच की गयी. जाँच करने पर वाहन क्र. एम् एच ०५ सी १६९९ में अवैध रूप से रखी शराब मिली है . नीली रंग की ८ बड़ी थैलियों में राकेट संतरा देसी शराब की ९० एमएल की १५०० बोतल कीमत ५२ हजार ५००, हुंडई वाहन क्र. एम् एच ०५ सी १६९९ कीमत ४ लाख ऐसा कुल ४ लाख ५२ हजार ५०० का मुदेमाल जप्त किया गया है. गोंड़पिपरी पुलिस स्टेशन में अपराध क्र. १०२/२०२४ में कलम ६५ अ, ८३ तहत मामला दर्ज कर प्रकाश विजय बोरकर रा. दुर्गापुर जिला चंद्रपुर , शैलेश वानखेड़े रा. तुकुम चंद्रपुर को गिरफ्तार किया गया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में पोउपनि मनोहर मोगरे गोंड़पिपरी पुलिस स्टेशन ने की है.