मध्यप्रदेश पॉवर जनरेशन कार्पोरेशन लि. के एसईसीएल के सुहागपुर और एनसीएल के आरसीआर ठेके में एसकेटी ट्रांसपोर्ट को ठेके मिले है। इसी ठेके में एसईसीएल की सुहागपुर खदानों से 318 रूपए 51 पैसे में एसकेटी को ठेका मिल कर रैक लोडींग 7.08 पैसे में करने का दांवा है। वही इस ठेके की वैल्यु 4 करोड 61 लाख होकर एडिशनल बिजी में 4 करोड 80 लाख के लगभग का भुगतान एसकेटी ने किया है। आमदनी अठ्ठनी खर्च रूपया की दांवेदारी पर लिए गए ठेके से कोयले की सुरक्षा सवालों के कटघरे में है। वही एनसीएल के ठेके में 420 का कोल ट्रासपोटींग दाम मान्य होकर रैक लोडींग 10 रूपए प्रती एमटी से करने का दांवा है। एक प्रकार से खदान से सायडींग की दुरी और कोल लोडींग के दामों की दांवेदारी तो खर्च अधिक और आय कम का बडा सवालो का सत्य है।