लापता 16 करोड का 38 हजार एमटी कोल की जांच गुल

0
415

वरोरा येन्सा की बीएस इस्पात कंपनी के मार्की मांगली 3 खदान में बुक स्टॉक में 38 हजार 539 कोयला 14 जून 2023 को नमूद होकर यह कोल लापता है। जिस में यवतमाल जिला खनिकर्म की जांच सेें इस का खुलासा हुआ है। तो जुलाई 2023 राज्य सरकार के अधिवेशन में मुख्य विपक्ष नेता विधा विजय वडेट्टीवार और विधा. सुभाष धोटे ने यह मामला उठाया है। जिस पर राज्य मुख्यमंत्री व्दारा भूविज्ञान व खनिकर्म संचालनालय महाराष्ट्र शासन नागपुर व्दारा जांच शुरू होकर अहवाल पर कारवाई का दांवा किया गया है। लेकीन आज भी राज्य सरकार के विभाग का अहवाल और कारवाई के दर्शन दुर्लभ बने हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here