चंद्रपुर जिले के भद्रावती तहसील के कोंडा फाटा के पास रात 10 बजे के दरम्यान भीषण दुर्घटना हुई है। आगे जाने वाले ट्रेलर ट्रक को पिछे से आने वाली कार ने टक्कर मारी है। इस दुर्घटना में कार चालक अभीजीत गिरीधर थीपे 28 रा. मंजूषा लेआउट भद्रावती की मौत हुई है। अभीजीत अपनी कार से भद्रावती से वरोरा जाने दरम्यान ट्रेलर क्रमांक एमएच 46 बीएफ 3849 को पिछे से टक्कर मारी है। जख्मी अवस्था में चंद्रपुर उपचार के लिए लाने दरम्यान अभीजीत की रास्ते में ही मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही भद्रावती पुलिस ने घटना स्थल को भेट देकर मामले की जांच शुरू की है।