2 युवकों की आत्महत्या

0
769
Oplus_0

चंद्रपुर जिले के भद्रावती तहसील के मुरसा की रेलवे पटरी के पास 2 युवकों ने रेलवे गाडी के नीचे आकर आत्महत्या की है। घटना की जानकारी मिलते ही भद्रावती पुलिस ने घटना स्थल को भेट देकर मामला दर्ज किया है। संदीप सहादेव बेलसरे 25 रा. जामणी तहसील चिखलदरा और विजय मावसकर 28 मृतक के नाम है। चंद्रपुर जिले के घुग्घुस की कंपनी में काम करने के लिए आने की जानकारी है। साथ ही घटना के दिन ठेकेदार से पैसे लेकर गए थे। साथ ही रहने वाले घर में वापस नही आए थे। मुरसा के रेलवे पटरी से सटे खेत में शव मिले है। जिस की जानकारी लोको पायलट ने भद्रावती पुलिस को दी थी। पुलिस ने पंचनामा कर शव जांच के लिए भद्रावती उपजिला अस्पताल भेजे है। मामले में आगे की जांच भद्रावती पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here