पुलिस सिपाही ने की आत्महत्या की कोशीश

0
1004

पुलिस अधिकारी व कर्मचारीयों पर जनता की सुरक्षा का जिम्मा होने के साथ मानसीक तनावभी बना रहता है। ऐसे में चंद्रपुर जिले के वरोरा पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस सिपाही राकेश सोनुने व्दारा शनिवार 13 जुलाई रात 9.30 दरम्यान आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। विशेष रूप से पुलिस युनिफार्म में जहर पिकर आत्महत्या की कोशीश राकेश ने की है। इस घटना से पुलिस विभाग में खलबली मची है। राकेश को तत्काल वरोरा उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया था। लेकीन स्थिती चिंताजनक होने से प्राथमीक उपचार के बाद राकेश को चंद्रपुर जिला सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। इस मामले में वरोरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होकर मामले की जांच वरोरा पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here