जिले में बाघ के बढते हमले में नागरिकों की मौत हो रही है। 3 सितंबर को दोपहर 2 दरम्यान मुल तहसील के मरेगांव मार्ग पर चरवाहा गाय भैस चरा रहा था। इसी दरम्यान घात लगाकर बैठे बाघ ने चरवाहे पर हमला कर कुछ दुर खिच कर जंगल में लेकर चला गया। चरवाहे की चिल्लाने की आवाजन कपडे धो रही महिलाओं ने सुनी। तब बाघ किसी को घसीटते हुए लेकर जाने का दिखाई दिया। इस की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने लाठी लेकर घटना स्थल पहुंचने पर बाघ भाग गया। ग्रामीणों ने झाडीयों में खोजने पर 1 लाश दिखाई दी। मृत व्यक्ती के चेहरे से पहचान करने पर लहुलोहान व्यक्ती का नाम वासुदेव झिंगरू पेंदाम 60 पता चला। मामले की जानकारी वन विभाग व पुलिस को मिलने पर पुलिस व वनविभाग ने घटना स्थल को भेट देकर पंचनामा कर शव जांच के लिए मुल उपजिला अस्पताल भेजा है। वन विभाग व्दारा वन क्षेत्र में ना जाने का आवाहन किया जा रहा है।