वेकोलि की करोडो से लुट के तमाशे पर वेकोलि मुख्यालय नागपुर व्दारा मामला दबाने और अभयदान का ऐलान तो किया गया है। जिस में लुट का काम होने का अहवाल वेकोलि अधिकारीयों की जांच में मान्य किया गया है। तो दोषी अधिकारीयों के काम सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के साथ पुलिस शिकायत तक की गयी है। रामनगर पुलिस स्टेशन में दक्षीण मुर्ती उप क्षेत्रीय प्रबंधक रय्यतवारी उपक्षेत्र व्दारा की गयी थी। 26 अगस्त 2024 को रामनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत में उमेश शुक्ला आर आर इंजिनियर्स एण्ड कंसल्टन, मुकेश अंदरस्कर, अजित सिंग गौतम डीआरसी चंद्रपुर क्षेत्र राजेश यादव ऐसे 4 के विरोध में एफआयार दर्ज की गयी थी। इन चारो व्दारा चंद्रपुर एरिया की दुर्गापुर रय्यतवारी युजी खदान के काटा घर में चीप लगाने के आरोप है। इस में 2 अधिकारीयों सस्पेंड करने के आदेश भी निकाले गए थे। लेकीन तगडी सेटींग से इस आदेश को झुठलाकर वेकोलि मुख्यालय नागपुर से 6 सितंबर 2024 को मुख्य प्रबंधक कार्मीक व्दारा अजितसिग गौतम और राजेश यादव तबादले का उपहार देकर क्लिन चीट की ही साजीश का ऐलान किया गया है।