सांसद धानोरकर और मंत्री मुनगंटीवार के आदेशों की उडत्ती धज्जीया

0
552
oplus_0

आम नागरिकों को समस्या से समाधान दिलाने के लिए सांसद प्रतिभा धानोरकर और जिला पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार की प्रशासन को सुचना तो घोषीत हो रही है। लेकीन सार्वजनीक बांधकाम विभाग, राष्ट्रीय महामार्ग विभाग के अधिकारी तो सांसद और मंत्री के आदेशों की धुतकारणा का प्रदर्शन ही कर रहे है। इसी धुतकारणा में चंद्रपुर घुग्घुस मार्ग के एमआयडीसी के खस्ता हालसडक सुधारणा के लिए 10 अगस्त 2024 को सांसद धानोरकर ने कार्यकारी अभियंता पांढरकवडा को मार्ग सुधारणा के कार्य तत्काल करने की सुचना जारी की थी। वही कुछ दिन पुर्व जिला पालकमंत्री मुनगंटीवार ने जिले की सडकों को गड्डामुक्त करने के आदेश जारी किए थे। लेकीन सांसद और पालकमंत्री के आदेश की धुतकारणा होने के साथ नाम मात्र की सुधारणा कर मार्ग फिर बदहाल होकर दुर्घटना को निमंत्रण देने के काम ही कर रहे है। अब ऐसे में सांसद और पालकमंत्री के आदेशों की धज्जीया उडना और जनता को बदहाल सडक मिलना विभाग अधिकारीयों की मनमानी ही साबीत हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here