आम नागरिकों को समस्या से समाधान दिलाने के लिए सांसद प्रतिभा धानोरकर और जिला पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार की प्रशासन को सुचना तो घोषीत हो रही है। लेकीन सार्वजनीक बांधकाम विभाग, राष्ट्रीय महामार्ग विभाग के अधिकारी तो सांसद और मंत्री के आदेशों की धुतकारणा का प्रदर्शन ही कर रहे है। इसी धुतकारणा में चंद्रपुर घुग्घुस मार्ग के एमआयडीसी के खस्ता हालसडक सुधारणा के लिए 10 अगस्त 2024 को सांसद धानोरकर ने कार्यकारी अभियंता पांढरकवडा को मार्ग सुधारणा के कार्य तत्काल करने की सुचना जारी की थी। वही कुछ दिन पुर्व जिला पालकमंत्री मुनगंटीवार ने जिले की सडकों को गड्डामुक्त करने के आदेश जारी किए थे। लेकीन सांसद और पालकमंत्री के आदेश की धुतकारणा होने के साथ नाम मात्र की सुधारणा कर मार्ग फिर बदहाल होकर दुर्घटना को निमंत्रण देने के काम ही कर रहे है। अब ऐसे में सांसद और पालकमंत्री के आदेशों की धज्जीया उडना और जनता को बदहाल सडक मिलना विभाग अधिकारीयों की मनमानी ही साबीत हो रही है।