दहशत फैलानेवाला तेंदुआ जेलबंद

0
188
Oplus_131072

चंद्रपुर जिले के भद्रावती वन परिक्षेत्र के भद्रावती नियत क्षेत्र के ओ. एफ चांदा परिसर में तेंदुए ने दहशत फैलाई थी. जिस में 14 अक्टूबर को रात दरम्यान भद्रावती शहर के आयुध निर्माण वसाहत में तेंदुए के हमले की घटना सामने आयी थी। इस हमले में 1 वर्षीय बालिका सानिया नितेश राखडे पर तेंदुए ने हमला किया था. इस तेंदुए को पकडने के लिए वन विभाग ने प्रयास शुरू किए थे। वरिष्ठ कार्यालय व्दारा तेंदुए को पकडने की अनुमती मिलने के बाद 2 पिंजरे, कैमरा ट्रैप के साथ विभागीय वन अधिकारी चंद्रपुर प्रशांत खाडे के मार्गदर्शन में भद्रावती वन परिक्षेत्र अधिकारी के डब्लु, क्षेत्र सहायक वीवी शिंदे, बीट वन रक्षक डीएसगेडाम, वन कर्मचारी प्रती दिन गस्त कर रहे थे। आखिरकार 19 नवंबर 2024 को शाम 5.30 दरम्यान पिंजरे में तेंदुआ पकडा गया है। इस तेंदुए को सुरक्षीत ट्रांजीस्ट ट्रीटमेंट सेंटर चंद्रपुर में जांच के लिए लाया गया है। इस तेंदुए के पकडे जाने से आयुध निर्माण वसाहत के नागरिकों ने वन विभाग का आभार माना है। यह कारवाई विभागीय वन अधिकारी चंद्रपुर प्रशांत खाडे के मार्गदर्शन में भद्रावती वन परिक्षेत्र अधिकारी के डब्लु, क्षेत्र सहायक वीवी शिंदे, बीट वन रक्षक डीएसगेडाम,विभागीय वन अधिकारी चंद्रपुर प्रशांत खाडे के मार्गदर्शन में भद्रावती वन परिक्षेत्र अधिकारी के डब्लु, क्षेत्र सहायक वीवी शिंदे, बीट वन रक्षक डीएसगेडाम, महादेव मडावी, किशोर मडावी, पवन मांडरे, अनिल शेंद्रे अमर किन्नाके, कैलाश डोंगे, राजु वालदे, वन मजूर साई संस्था प्रतिनिधी अनुपयेरने, दीपक निंबाळकर, महेशकर व संपूर्ण पीआरटी टीम ने ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here