बेरोजगारी से त्रस्त युवक की आत्महत्या

0
354
Oplus_131072

औद्योगीक नगरीरूप में पहचान रखने वाले बल्लारपुर तहसील के विसापुर में बेरोजगारी से त्रस्त युवक की आत्महत्या घटना सामने आयी है। मां खेत में काम करने के लिए गयी थी। पत्नी बच्ची को अंगणवाडी में छोडने के लिए जाने दरम्यान 22 नवंबर को दोपहर 12.30 दरम्यान छोटी बच्ची के पालने की रस्सी से फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या की है। पवन दिवार थेरे 28 रा. वार्ड क्रमांक 1 विसापुर आत्महत्या करने वाले युवक का नाम है। पवन ग्राम पंचायत में रोजनदारी से मजुर रूप में कार्य कर रहा था। घर की स्थिती खराब होकर पिता की 4 एकड खेती होकर खेती में फसल नही हो रही थी। बेरोजगारी से त्रस्त पवन को रोजगार नही मिल रहा था। पवन के बाद पत्नी और 2 बच्चीया है। घटना की जानकारी मिलते ही विसापुर पुलिस चौकी जमादार जीवन पाल ने घटना स्थल को भेट देकर घटना की जानकारी बल्लारपुर पुलिस स्टेशन को दी है। पुलिस ने पंचनामा कर शवजांच के लिए बल्लारपुर उपजिला अस्पताल भेजा है। मामले की जांच विसापुर पुलिस चौकी जमादार पाल कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here