जटपूरा जाम पर समाधान के उपाय गुल

0
492

चंद्रपुर शहर के जटपूरा जाम को लेकर जन प्रतिनिधीयों व्दारा बडे बडे दांवे हो चुके है। जिस में नवंबर 2015 में जिला पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, मार्च 2018 में यंग चांदा ब्रिगेड अध्यक्ष किशोर जोरगेवार का आंदोलन और अगस्त 2021 में जिला पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने बैठक लेकर नियोजन कार्यो की समिक्षा की है। इसी समिक्षा बैठक में समिती की निर्मीती और दर्जनोंं उपाय योजना पर सहमती बनकर आज तक अमल में ना आने का रेकार्ड बन चुका है। विशेष रूप से जिला सरकारी अस्पताल के साथ अन्य अस्पतालों से नागपुर रेफर होने वाले मरीजों की एंबुलंस दर्जनों बार जटपूरा जाम का शिकार बनी है। वही आम नागरिक भी प्रती दिन जटपुरा जाम की समस्या से परेशान होकर प्रशासन और लायक जन प्रतिनिधीयों के खोकले उपाययोजना दांवो से त्रस्त हो चुकी है। दांवो में तो हजारोंं करोड खर्च कर चंद्रपुर जिले को विकसीत जिला बनाने का ताज पहनाया जा रहा है। लेकीन जटपूरा जाम पर किसी भी तरह की कोई उपाययोजना ना होने का सत्य ही साबीत हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here