चंद्रपुर शहर में मनपा अंतर्गत खुले स्थलों पर उद्यान निर्मीती में जिला पालकमंत्री की विशेष भूमीका रही है। वही चंद्रपुर बल्लारपुर मार्ग पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, बौटनिकल गार्डन और चंद्रपुर शहर मनपा अंतर्गत आजाद बाग विकास की दांवेदारी प्रस्तुत कर चुके है। लेकीन ऐतिहासीक रामाला तालाब में निर्मीत उद्यान की सुध तो लापता है। 2 अक्टूबर 1999 को मंत्री शोभाताई फडणवीस के हाथो उद्यान का उद्धाटन होकर तत्कालीन पर्यटन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार,राज्य मंत्री रमेश गजबे भी उपस्थित थे। दर्जनों बार उद्यान सौंदर्यीकरण के लिए निधि की मंजूरी के बाद भी रामाला उद्यान की अवस्था तो आज लावारीस है। ऐसे में चंद्रपुर शहर और जिले में विविध पर्यटन स्थल, उद्यान निर्मीती की दांवेदारी में 1999 में निर्मीत उद्यान की देखभाल और विकास से कन्नी काटने से पालकमंत्री का विकास खोकला साबीत हो रहा है। वैसे तो 2019 में उद्यान संचालन के लिए ठेका भी निकाला गया लेकीन इस ठेके में ठेकेदार का काम लापता होकर वर्तमान में रामाला उद्यान आखरी सांसे गिन रहा है।