31 दिसंबर 2023 को वर्ष समाप्ती व नववर्ष का स्वागत बडे उत्साह में हो, सभी के त्यौहार खुशी में पुरे होने के लिए रास्ते पर कोई भी दंगा, मस्ती रास्ते पर शराब पिकर वाहन चलाने से गंभीर जानलेवा दुर्घटना ना होने के लिए चंद्रपुर जिला पुलिस दल ने बंदोबस्त की तैयारी की। जिले के प्रत्येक महत्वपुर्ण स्थल पर नाकाबंदी साथ ही विविध हॉटेल, रेस्टारंट, मनोरंजन के स्थल और आने जाने के रास्ते इस स्थलों पर कडा बंदोबस्त सुबह तक रखा था। वरिष्ठ अधिकारी रात में घूम रहे थे और बंदोबस्त के पुलिस अमलदारों को प्रोत्साहीत कर रहे थे। जिससे 31 दिसंबर का बंदोबस्त अच्छा था। जिससे 31 दिसंबर की रात को एक भी दुर्घटना ना होकर खुशी से नव वर्ष का स्वागत हुआ। रास्ते पर कही पर भी दंगा मस्ती ना होने से नागरिकों ने पुलिस की सुचना का पालन करने से सभी नागरिकों का पुलिस अधक्षिक रविंद्रसिंग परेदशी व चंद्रपुर जिला पुलिस ने आभार माना है।