शादी के घर से हिरासत में दुल्हा व परिवार

0
356

मुल तहसील के एक गांव में बालविवाह होने की जानकारी चाईल्ड हेल्पलाईन के 1098 इस टोल फ्री क्रमांक व्दारा जिला महिला व बालविकास कार्यालय को प्राप्त होने से प्रशासन ने तत्काल कारवाई कर शादी के घर से दुल्हा व परिवार को हिरासत में लिया है। 30 मार्च को चाईल्ड हेल्पलाईन के 1098 क्रमांक पर मुल तहसील के एक गांव में बालविवाह होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जानकारी के आधार पर जिला महिला व बालविकास अधिकारी के मार्गदर्शन में मुल पुलिस स्टेशन को इस मामले की जानकारी दी गयी व तत्काल गांव को भेट देकर दुल्हा व परिवार को हिरासत में लियसा गया। मुल पुलिस स्टेशन में इस गांव के ग्रामसेवक व्दारा इस मामले की शिकायत दी जाकर मामले की आगे की जांच पुलिस यंत्रणा कर रही है। इस मामले में बालिका को बाल कल्याण समिती समक्ष उपस्थित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here