चंद्रपुर जिला पुलिस अधिक्षक व्दारा जिले में अवैघ धंदे और तस्करी पर नियंत्रण के आदेश जारी किए गए है। जिस में बल्लारपुर पुलिस पेट्रोलिंग करने दरम्यान शराब की अवैध तस्करी होने की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर 27 अप्रैल 2024 को रात 9बजे विसापुर मार्ग के किल्लावार्ड बल्लारपुर में छापामार कारवाई की गयी। इस कारवाई में 15 पेटी रॉयल स्टाँग 180 एमएल, 5 पेटी रॉयल स्टाँग 90 एमएल, 10 पेटी रॉयल स्टाँग 375 एमएल, 3 पेटी रॉयल स्टाँग 1 लिटर, 5 पेटी रॉयल स्टाँग 650 एमएल और 2 लिटर बिअर की 5 पेटी, 5 पेटी आयबी 180 एमएल ऐसे कुल 48 पेटी शराब किमत 3 लाख 70 हजार अब टाटा एस क्रमांक एमएच 34 एबी 5801 किमत 4 लाख ऐसा कुल 7 लाख 70 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है। इस कारवाई में राकेश अरूण मामेडवार 37 रा. नेताजी चौक बाबुपेठ को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजुरा दीपक साखरे के मार्गदर्शन में बल्लारशाह पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक आसीफ राजा बी शेख, सपोनी दिपक कांक्रेटवार, पोहवा संतोष दंडेवार, सपो गजानन डोहीफोडे, पोहवा रणवीजय ठाकुर, आनंद परचाके, सुनिल कामठकर, पोअ शेखर माथनकर, श्रीनिवास वाभीटकर और पुलिस दल ने की है।