अपराध शाखा की रेती तस्करो पर बड़ी कारवाई

0
135

जिले में अवैध रेती उत्खनन और तस्करी पर कारवाई के निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन जारी किए है. जिसमे जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने दल बनाकर कारवाई शुरू की है. इसी कारवाई में पुलिस स्टेशन शेगाव में पेट्रोलिंग दरम्यान 28 अप्रैल 2024 को गुप्त जानकारी मिली थी. जिसमे कुछ ट्रैक्टर अवैध रूप से वाहनगांव बोथली परिसर में रेती की तस्करी क़र रहे है.पुलिस दल ने सुबह 6.30 बजे के दरम्यान वाहनगांव बोथली मार्ग पर जाल बिछाकर 3 ट्रैक्टर ट्राली के साथ पकडे है। पंच समक्ष ट्रैक्टर की जांच करने पर तीनों ट्रैक्टर में 3 ब्रास रेती मिली है। रेती की रॉयल्टी मांगने पर ना होने का बताकर रेती मुरपार के हत्तीघाट से चोरी कर मौजा बोथली परिसर में बिक्री के लिए लाने का बताया है। इस कारवाई में कुल 3 ब्रास रेती किमत 15 हजार और 3 ट्रैक्टर किमत 15 लाख ऐसा कुल 15 लाख 15 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है।
इस कारवाई में चालक मालक सौरभ दत्तु दडमल 24 वर्ष रा. खडसंगी तह.चिमूर जि. चंद्रपुर, मनोज रमेश वानखेडे 34 वर्ष रा. शेडेगांव तह चिमूर जि. चंद्रपुर, बंडू बापुराव चौधरी 39 रा. खडसंगी व मालक अनिल ज्ञानेश्वर मेश्राम रा खडसंगी, सिचन ज्ञानेश्वर मेश्राम रा. खडसंगी के विरोध पुलिस स्टेशन शेगांव में विविध कलम अंतर्गत अपराध दर्ज कर जप्त मुद्देमाल व आरोपी को आगे की जांच के लिए पुलिस स्टेशन शेगाव के हिरासत में दिया गया। यह कारवाई पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में पो नि. महेश कोंडावार के नेतृत्व में पोउपनि विनोद भुरले, पोहवा धनराज करकाडे, स्वामीदास चालेकर, गजानन नागरे, अजय बागेसर, पोअ प्रशांत नागोसे अपराश शाखा चंद्रपुर ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here