जिला चंद्रपुर पुलिस अभिलेख पर खतरनाक व्यक्ती, कुख्यात चोर, जबरन चोरी करने वाला व्यक्ती साहील इस्माईल शेख उम्र 23 वर्ष रा. सुमित्रानगर तुकुम चंद्रपुर पर पुलिस स्टेशन पडोली, दुर्गापुर, रामनगर में चोरी, जबरन चोरी, दुखापत और शस्त्र अधिनियम अंतर्गत अपराध दर्ज होकर परिसर में इस की दहशत है। इस ने सामान्य जनता में दहशत निर्माण कर अपराधो की कारवाई शुरू रखने से उस पर समय समय पर प्रतिबंधक कारवाई करने के बाद भी आरोपी कानुन को ना मानने से इसकीदखल पुलिस अधिक्षक चंद्रपुर ने लेकर इस व्यक्ती पर महाराष्ट्र झोपडपट्टी गुंडे,हाथभट्टी वाले, दंवा द्रव्य विषयक अपराधी व खतरनाक व्यक्ती दृकश्राव्य कलाकृती बिनालायसंस प्रदर्शन करने वाला व्यक्ती, रेती तस्कर अत्यावश्यक वस्तु की कालाबाजारी करने वाला व्यक्तीके विघातक कृत्य को प्रतिबंध करने विषय का अधिनियम वर्ष 1981 तहत प्रस्ताव तैयार कर विनय गौडा जी सी भाप्रससे जिला दंडाधिकारी चंद्रपुर के पास प्रस्तुत करने पर इस प्रस्ताव की दखललेकर प्रस्तावित व्यक्ती साहील इस्माईल शेख 23 रा. सुमित्रानगर तुकुम चंद्रपुर को नमुद कारवाई अंतर्गत 1 वर्ष के लिए स्थानबध्द करने संदर्भ 2 मई 2024 को आदेश पारीत करने से उसे मध्यवर्ती कारागृह चंद्रपुर में दाखिल किया गया है।
यह कारवाई पुलिस अधिक्षक चंद्रपुर मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में सुधाकर यादव, उविपोअधि, चंद्रपुर, शिवलाल भगत उविपोअधि मुल, महेश कोंडावार पुलिस निरीक्षक स्थागुशा चंद्रपुर साथ ही थानेदार पुलिस स्टेशन पडोली नागेशकुमार चतरकर, सपोनी योगेश खरसान, स्थागुशा चंद्रपुर, पोहवा अरून खाकर, पोहवा परवीश शेख, सफौ कैलाश खोब्रागडे, पोअ प्रतिक हेमके, कोमल मोहते, पोस्टे, पडोली ने महत्वपुर्ण कारवाई की है।