शराब की लत से त्रस्त पत्नी ने अपने पति की धारदार हथीयार से हत्या करने की घटना सामने आयी है। जिस में बल्लारपुर तहसील के नांदगांव पोडे में अमोल मंगल पोडे 38 रा. नांदगांव पोडे की पत्नी लक्ष्मी पोडे ने मुर्गी की काती से हत्या की है। अमोल अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ रहता था। अमोल को शराब की लत थी, जिससे हरदम पत्नी के साथ विवाद होता था। बुधवार रात 2 दरम्यान पति और पत्नी में विवाद हुआ। जिस में त्रस्त पत्नी ने धारदार हथीयार से अमोल के गले पर वार किया। जिस में अमोल की मौत होने के साथ चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन में पत्नी लक्ष्मी ने खुद आत्मसमर्पन कर हत्या के मामले की रिपोर्ट देने की जानकारी है। पुलिस ने घटना स्थल को भेट देकर पंचनामा कर शव को जांच के लिए अस्पताल भेजा है।