धारदार हथीयार से पत्नी ने की पति की हत्या

0
490

शराब की लत से त्रस्त पत्नी ने अपने पति की धारदार हथीयार से हत्या करने की घटना सामने आयी है। जिस में बल्लारपुर तहसील के नांदगांव पोडे में अमोल मंगल पोडे 38 रा. नांदगांव पोडे की पत्नी लक्ष्मी पोडे ने मुर्गी की काती से हत्या की है। अमोल अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ रहता था। अमोल को शराब की लत थी, जिससे हरदम पत्नी के साथ विवाद होता था। बुधवार रात 2 दरम्यान पति और पत्नी में विवाद हुआ। जिस में त्रस्त पत्नी ने धारदार हथीयार से अमोल के गले पर वार किया। जिस में अमोल की मौत होने के साथ चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन में पत्नी लक्ष्मी ने खुद आत्मसमर्पन कर हत्या के मामले की रिपोर्ट देने की जानकारी है। पुलिस ने घटना स्थल को भेट देकर पंचनामा कर शव को जांच के लिए अस्पताल भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here