राजुरा प्रतिनिधी ः
वनपरिक्षेत्र विरूर, नियतक्षेत्र कविटपेठ आरक्षीत खंड क्रमांक 137 में जिंदा बिजली तार डाल कर वन्यजीव की शिकार करने की गुप्त जानकारी वनविभाग को मिलने से वन कर्मचारीयों ने जाल बिछाकर भद्रु मंग्या जाधव रा. कवीटपेठ गुडा 44 इस एक आरोपी को घटना स्थल से गिरफ्तार किया गया है। तो अन्य 2 आरोपी घटना स्थल स फारार हुआ है। मुख्य आरोपी से पुछताछ करने पर अन्य 2 आरोपी ने विजय बालाजी बानोत रा. कविटपेठ गुडा 35, रुपेश मंजीलाल जाधव रा. कविटपेठ गुडा 30 होने का पता चला है। इन दोनो आरोपीयों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी व्दारा बताए गए घटना स्थल से 6 किलो बाइंडिंग तार, एक कमांडो टॉर्च व बांबू खुटी व बिजली के लिए लगाए हुक जप्त किए गए है। आरोपी के विरोध मे वन अपराध तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कारवाई मध्यचांदा वनविभाग चंद्रपूर की उपवनसंरक्षक श्वेता बोड्डु के मार्गदर्शन में उपविभागीय वनअधिकारी पवन कुमार जोंग, भा.व.से राजुरा व वनपरिक्षेत्र अधिकारी विरूर सुमित कुमार, भा. व. से. ( परिविक्षाधीन)के नेतृत्व में आगे की कार्यवाही व जांच एस. एम. संगमवार क्षेत्र सहा. विरूर, ए. पि. ताजने, नियतवनरक्षक कवीटपेठ विरूर, जि.व्ही. राठोड नियतवनरक्षक चिंचोली, ए. व्ही. मस्तान नियतवनरक्षक डोंगरगाव व वनमजूर कर रहे है।