चंद्रपुर जिले में हथियार रखकर जनता में दहशत फ़ैलाने वालो पर कार्यवाही की मुहीम शुरू की गयी है. जिसमे जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू ने कार्यवाही के निर्देश जारी किये है. जिससे जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने दल बनाकर कार्यवाही शुरू की है. १४ सितंबर २०२४ को अपराध शाखा दल को रेकॉर्ड अपराधी के घर में तलवार छुपाकर रखने की जानकारी मिली थी. जानकारी के आधार पर मौजा घुग्घुस के रेकॉर्ड अपराधी अनिल अशोक गोगला, 23 वर्ष, रा. अमराई वार्ड क्र. 1, घुग्घुस को हिरासत में लेकर अनिल के घर की जाँच की गयी. जिसमे लोहे की धारदार तलवार मिली है. घुग्घुस पुलिस स्टेशन में अप. क्र. 343/2024 कलम 4,२५ तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू के मार्गदर्शन में जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में पो. उपनि. विनोद भुरले, पो हवा रजनिकान्त, सतिश अवथरे, किशोर वैरागडे, गोपाल आतकुलवार, संतोष येलपुलवार और जिला अपराध शाखा दल ने की है.