पुलिस स्टेशन बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत मौजा विसापुर के फिर्यादी मनोहर बापुजी गिरडकर 45 रा. विसापुर तह बल्लारपुर ने एक सफेद रंग की गाय उम्र लगभग 6 वर्ष किमत 15 हजार रूपए चोरी होने की शिकायत बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में 31 अक्टूबर 2024 को दी थी। अपराध रजि. 1003/2024 कलम 303 (2) भारतीय न्याय संहिता 2024 तहत नोंद कर इस अपराध में आरोपी को ढुंढने के लिए जांच अधिकारी पोउपनी हुसेन शहा व डीबी स्टॉफ ने अज्ञात आरोपी की तांत्रीक पध्दती से जांच कर आरोपी निष्पन्न कर एजाज बेग असलम कुरेशी 36 रा. नुरी चौक, बगड खिडकी वार्ड चंद्रपुर, वसीम कुरेशी नबी कुरेशी 36 रा. नुरी चौक बगड खिडकी वार्ड चंद्रपुर, मोहम्मद फैज अब्दुल रशीद 22 रा. कसाबपुरा मरकस मस्जिद के पास चांदुरबाजार जिला अमरावती, अब्दुल इसरार कुरेशी अब्दुल जलील कुरेश 26 रा. जिलानीनगर दादमहल वार्ड, चंद्रपुर के आरोपी को 1 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया।
आरोपीयों से उपयोग की गयी एक पुरानी सफेद रंग की टाटा विस्टा चारपहीय वाहन अंदाजे किमत 1 लाख 20 हजार रूपए, एक पुरानी सिल्वर रंग की टाटा इंडिका चारपहीया वाहन क्र. एम एच 34 के 5894 अंदाजे किमत 1 लाख, अन्य मुद्देमाल व नगद रक्कम 16 हजार ऐसा कुल 2 लाख 36 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है।