चंद्रपुर जिले में सुगंधित तंबाकू की तस्करी और बिक्री पर कार्यवाही करने के आदेश जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जारी किए हैं। जिससे अपराध शाखा दल पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने दल बनाकर कार्यवाही शुरू की है। अपराध शाखा दल रामनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में ५ नवंबर को पोउपनि विनोद भूलें दल के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान अमर गुप्ता रा. रैयतवारी कॉलरी के किराना दुकान के पीछे गोडाउन के पास चार पहिया वाहन में सुगंधित तंबाकू भरने की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस दल ने अमर गुप्ता के गोडाउन के पास खड़े चौपहिया वाहन के नीचे जांच करने पर प्लास्टिक के बोरो में १ लाख ४५० का सुगंधित तंबाकू मिला है। पुलिस ने आरोपी अमरजीत ध्रुव प्रसाद गुप्ता और महिला रक्षा ठक्कर पर रामनगर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक १०५६/२०२४ में कलम २२३,२७५,१२३ सह कलम ३०(२),२६(२)(अ),३,४,५९ में मामला दर्ज किया है। ययह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व मे पो उप नि विनोद, पोहवा सतीश, संतोष, गोपाल, पोशी गोपीनाथ और दल ने की है।