रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रीयों से मोबाइल छिन कर भागने वाले 2 चोर रेलवे पुलिस ने पकडे है। गत कुछ दिन से रेलवे यात्रीयों के मोबाइल चोरी करने कीघटना सामने आ रही थी। जिस पर रेलवे लोहमार्ग पुलिस ने घटना की गंभीरता को ध्यान में लेकर चोरो का पता लगाया है। पुलिस ने 2 आरोपीयों को गिरफ्तार कर 2 लाख 71 हजार किमत के 10 मोबाइल आरेापीयों से जप्त किए है। रेलवे पुलिस स्टेशनवर्धा में दाखिल मामले में कलम 304 (2) बीएनएस 2024 में आरोपीयों की जांच की जा रही थी। इसी दरम्यान समिर शेख साबीर शेख 25, आर्यन उर्फ साहील वसीम शेख 20 रा. चंद्रपुर दोनो मोबाइल चोर होने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस ने दोनो को चंद्रपुर से गिरफ्तार कर 2 लाख 71 हजार के 10 मोबाइल जप्त किए है।
यह कारवाई वर्धा लोहमार्ग पुलिस स्टेशन थानेदार सहा पुलिस निरीक्षक हर्षल चापले, डीबी दल के पोहवा संतोष वाटगिरे, अंसार खान, पोशी पंकज भांगे, संदेश लोनारे, अजय मुन, चंदन डेहनकर, काशिनाथ केंद्रे के साथ बल्लारशाह रेलवे पुलिस चौकी के अकिलेश चौधरी, निलेश वाकोडे ने की है।