3 बंदुक और 18 जिंदा काडतुस के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

0
852

चंद्रपुर जिले में अवैध रूप से हथीयार रख कर दहशत फैलाने वालों पर कारवाई की मुहीम जिला पुलिस अधिक्षक की सुचना से शुरू की गयी है। वही बल्लारपुर पुलिस स्टेशन दल को क्षेत्र अंतर्गत बडे प्रमाण में बंदूक और जिंदा काडतुस रखने की जानकारी मिली थी। गुप्त सुचना के आधार पर मौजा साईबाबा वार्ड बल्लारपुर व फुकटनगर बामणी से आरोपी मुकेश उर्फ मुक्कु विश्वना हलदर 28, अमित दिलीप चक्रवती 34 दोनो साईबाबा वार्ड को गिरफ्तार कर इन से 1 पिस्तौल और 18 जिंदा काडतुस जप्त किए गए है। साथ ही जितेंद्र सिंग उर्फ निक्कु गोविंदसिंग डिलोन 29 रा. शिवनगर वार्ड बल्लारपुर, संघर्ष उर्फ गोलु बंडू रामटेके 27 रा. संतोषीमाता वार्ड बल्लारपुर, काश्मिरसिंग महेंद्रसिंग बावरी 20 रा. फुकटनगर बामणी को हिरासत में लेकर 3 बंदुक ऐसा कुल 97 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है। बल्लारपुरपुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 1091/2024 में कलम 3/25 आर्म एक्ट और अपराध क्रमांक 1093/2024 में कलम 3/25 आर्म एक्ट तहत मामला दर्ज कर 4 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओं राजुरा दिपक साखरे के मार्गदर्शन में राजुला पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सुनील गाळे, सपोनी ए एस टोपले, पोउपनी कुशेन शहा, सफौ आनंद परचाके, पोहवा सुनील कामटकर, पुरूषोत्तम चिकाटे, रणवीजय ठाकुर, संतोष दंडेवार, संतोष पंडीत, सत्यवान कोटनाके, पोअ विकास जुमनाके, शरदचंद्र कारूश, वशिष्ट रंगारी, शेखर माथनकर, लखन चव्हाण, खंडेराव माने, मिलिंद आत्राम, भुषण टोंगे, भास्कर चिचवलकर, मपोअ अनिता नायडु और बल्लारपुर पुलिस दल ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here