चंद्रपुर जिले में अवैध रूप से बंदूक और जिंदा काडतुस रखने के मामले सामने आ रहे है। 4 दिसंबर को बल्लारपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत 3 बंदूक और 18 जिंदा काडतुस 5 आरोपीयों से जप्त किए गए है। वही 4 दिसंबर को अपराध शाखा के पोउपनी विनोद भुर्ले, संतोष निंभोरकर पुलिस दल के साथ जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के आदेश से जिले में अवैध कार्य पर कारवाई करने के लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे। पडोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेट्रोलिंग दरम्यान राकेश चंद्रया माटला 28 रा. तिलकनगर अमराई वार्ड घुग्घुस यह खुद के पास अवैध रूप से बंदूक और जिंदा काडतुस लेकर अपने वाहन से घुग्घुस जाने की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर पडोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत मुख्य चौराहे पर नाकाबंदी कर जाल बिछाते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया है। राकेश की जांच करने पर 1 देशी बनावटी बंदूक के साथ 4 जिंदा काडतुस मिले है। राकेश के विरोध में पडोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जिला अपराध शाखा कर रही है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधु के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में अपराध शाखा के पोउपनी विनोद भुर्ले, संतोष निंभोरकर, पोहवा किशोर वैरागडे, नीतेश महात्में, दीपक डोंगरे, सतिश अवथरे, रजनीकांत पुठ्ठावार, नापोशी संतोष येलपुलवार, पोशी गोपाल आतकुलवार, गोपीनाथ नरोटे, चापोहवा दिनेशअराडे और अपराध शाखा दल ने की है।