चंद्रपुर जिले में अमली पदार्थ की बिक्री और तस्करी पर कार्यवाही के आदेश जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जारी किए है . इसी आदेश से ७ जनवरी २०२५ को दुर्गापुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में ड्रग्स अमली पदार्थ की बिक्री होने की गुप्त जानकारी मिली थी. जिसमे वृंदावन नगर में पुलिस ने जाल बिछाकर गणेश सदानंद देवगड़े और शेख नदीम शेख रहीम को पकड़ा है. दोनों की जाँच करने पर प्लास्टिक की पन्नी में एमडी मफ़ेड्रोन पाउडर ७.३३० ग्राम कीमत २७ हजार ३२० और दुपहिया कीमत ६० हजार ऐसा कुल ८७ हजार ३२० का मुदेमाल जप्त किया है. आरोपी गणेश सदानंद देवगड़े और शेख नदीम शेख रहीम के विरोध में दुर्गापुर पुलिस स्टेशन में कलम ८ क, २१ (ब), २९ एनडीपीएस एक्ट १९८५ तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में गणेश सदानंद देवगड़े और शेख नदीम शेख रहीम से पूछताछ करने पर एमडी मफ़ेड्रोन ड्रग्स नागपुर से लाने की कबूली देने पर दुर्गापुर स्टेशन के दल ने नागपुर जाकर १ आरोपी को गिरफ्तार किया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में दुर्गापुर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक लता वाढीवे के नेतृत्व में पोउपनि गिरीश मोहतूरे, पोहवा योगेश शार्दुल , रुपेश सावे, संपत पुलिपाका , मंगेश शेंडे, प्रमोद डोंगरे, किशोर वल्के, नरेश शेंडे ने की है.