पुलिस स्टेशन चंद्रपुर अपराध शाखा दल को आवेश कुरेशी व आशिक शेख यह दोनो मिलकर एमडी अमली पदार्थ बेचने की जानकारी मिली थी। जिससे 24 जन वरी 2025 को आशिक शेख यह हनुमान खिडीकी के पास एमडी बेचने की जानकारी मिलने से पुलिस स्टेशन चंद्रपुर अपराध शाखा दल ने आशिक गफुर शेख पर छापा मार कर जप्ती कारवाई कर उससे 20 हजार रूपए का एमडी यह अमली पदार्थ जप्त किया। साथ ही उसका मोबाइल व मोटार सायकल ऐसा कुल 60 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है। मिलकर एमडी अमली पदार्थ बेचने वाले आशिक शेख व आवेश कुरेशी पर एनडीपीसी एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आशिक शेख रा. दादमहल वार्ड को गिरफ्तार किया गया है और दुसरा आरोपी आवेश कुरेशी फरार हुआ है। आवेश कुरेशी पर इसके पहले भी अमली पदार्थ बिक्री संबंधीत मामले दर्ज है। पुलिस उसे ढुंढ रही है।
यह कारवाई पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन चंद्रपुर, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में पोनि प्रभावती एकुरके चंद्रपुर शहर, पोस्टे अपराध शाखा दल के पोउपनी संदीप बच्छीरे, पोहवा सचिन बोरकर, संतोष कनकम, भावना रामटेके, नापोअ कपुरचंद्र खरवार, पोअ इम्रान खान, दिलीप कुसराम, इर्शाद खान, रूपेश रणदिवे, राजेश चिताडे, विक्रम मेश्राम ने की है। आगे की जांच सपोनी राजेंद्र सोनवने कर रहे है।