27 जन वरी 2025 को गुप्त जानकारी के आधार पर चंद्रपुर शहर परिसर बाबुपेठ गार्डन व कामगार चौक परिसर में चिलम में गांजा भरकर सेवन करते हुए मिलने से आदित्य संजय पाटील 24 वर्ष, महेंद्र राजेंद्र मोरे 29 वर्ष, क्रिष्णकुमार रामपाल तिवारी 32, के विरोध में कलम 27 एनडीपीएस एक्ट नुसार विविध 3 अपराध दर्ज किए गए है।
यह कारवाई पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन और अपर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में महेश कोंडावार, पुलिस निरीक्षक स्थानिक अपराध शाखा चंद्रपुर के नेतृत्व में स्थानिक अपराध शाखा के पोउपनी मधुकर सामलवार, पोहवा सुरेंद्र महंतो सतिश अवथरे, संतोष येलपुलवार, गोपाल आकुलवार, नितीन रायपुरे, गोपीनाथ नराटे, प्रमोद कोटनाके, मिलींगद टेकाम ने की है। अमली पदार्थ खरेदी बिक्री सेवन संदर्भ कुछ भी जानकारी होने पर तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष चंद्रपुर में 112 इस टोल फ्री क्रमांक पर जानकारी देकर चंद्रपुर नशा मुक्त करने में सहकार्य करने का आवाहन किया गया है।