ग्राप संगणक परिचालक का विधवा महिला पर अत्याचार

0
286

चंद्रपुर जिले के मुल शहर से सटी ग्राम पंचायत के संगणक परिचालक व्दारा विधवा महिला को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग दर्शाकर विनयभंग करने का मामला सामने आया है। पिडीत महिला के पति की सितंबर 2024 में मृत्यु हुई थी। विधवा महिला मजूरी कर अपनी छोटी लडकी के साथ अपना जीवन का गुजारा कर रही थी। पति के मृत्यु प्रमाणपत्र व सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए दस्तावेज जुटाने के लिए ग्राम पंचायत संगणक परिचालक खुशाल पाल से मिलने पर आरोपी ने महिला का मोबाइल नंबर लेकर आधी रात में महिला के अकेले रहने पर घर में प्रवेश कर अत्याचार का प्रयास किया। पिडीत महिला ने चिलाने पर आसपडोस के लोग आने से खुशाल घटना स्थल से फरार हो गया। जिस की शिकायत मुल पुलिस स्टेशन में पिडीत महिला व्दारा करने पर मुल पुलिस स्टेशन में कलम 74,75(2),332(क)351(2) भारतीय न्याय संहिता तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी नुसार आरोपी खुशाल पाल फरार होकर मुल पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सुमीत परतेकी के मार्गदर्शन में पोउपनी वर्षा नैताम आरोपी का पता लगाने और मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here