किसान से रिश्वत मांगने वाला अधिकारी रंगे हाथो गिरफ्तार

0
204

4 फरवरी 2025 को चंद्रपुर कृषि विभाग का सहायक अधिकारी 1 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है. शिकायत कर्ता मौजा नंदोरी तहसील भद्रावती का निवासी होकर वर्ष 2024 में खेत में फवारणी के लिए बैटरी स्प्रे पंप के लिए आवेदन किया था. जिसमे आवेदन मंजूर होने के बाद 7 अक्टूबर 2024 को कृषि विभाग ने बैटरी स्प्रे पंप का वितरण किया था. लेकिन आवेदक उस दिन बाहर होने से योजना के बैटरी स्प्रे पंप नहीं मिल पाए. इस के लिए आवेदक ने कृषि विभाग के सहायक वर्ग 3 सरजीव अजाबराव बोरकर से संपर्क करने पर महा डीबीटी योजना में मंजूर फवारणी बैटरी स्प्रे पंप आवेदक को देने के लिए कृषि सहायक ने रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत आवेदक ने भ्रष्टाचार निरोधक विभाग चंद्रपुर से की थी. शिकायत के आधार पर विभाग अधिकारियो ने मामले की जाँच कर निरोधक विभाग के पुलिस निरीक्षक जीतेन्द्र गुरनुले ने जाल बिछाया था. जिसमे कृषि विभाग का सहायक वर्ग 3 सरजीव अजाबराव बोरकर 36 को 1 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है.
यह कार्यवाही भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के पुलिस अधीक्षक दिगंबर प्रधान, अप्पर पुलिस अधीक्षक संजय पुरंदरे, पुलिस उपाधीक्षक मंजुषा भोसले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक जीतेन्द्र गुरनुले, पुलिस कर्मचारी वैभव गाडगे, अमोल सिडाम, प्रदीप ताडाम , राकेश जामभूड़कर , पुष्पा काचौड़े, सतीश सिडाम ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here