युवक की निर्मम हत्या

0
367

चंद्रपुर जिले के कोरपना तहसील में 21 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जिस में कोरपना तहसील के बीबी गांव में शिवराज उर्फ शिवा पांढुरंग जाधव 21 का शव गांव के कब्रस्थान मार्ग पर खुन से लतपथ स्थिती में पडा हुआ था। कुछ किसानों को शव दिखाई देने पर मामले की जानकारी कोरपना पुलिस को दि गयी। घटना की जानकारी मिलते ही कोरपना पुलिस स्टेशन के पीआय कदम, पोउपनी पिंपळकर ने दल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव जांच के लिए अस्पताल भेजा है। इस मामले में शिवराज की हत्या रेकार्ड के अपराधी ने करने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने संशयीत आरोपी को गिरफ्तार करने कीजानकारी है। मामले की जांच पीआय कदम के मार्गदर्शन में पो उपनी पिंपळकर, पोशी संदीप थेरे, तिरूपती माने, संदीप अडकीने, ईशवर देवकते कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here