पुलिस हिरासत में सराफा दुकान से सोना लेकर फरार होने वाला आरोपी

0
151

पुलिस स्टेशन चंद्रपुर शहर में 12 फरवरी 2025 को एक ही दिन अलग अलग 2 सराफा दुकान में आरोपी यह सराफा दुकान हरिओम ज्वेलर्स में सोने की अंगुठी दिखाने का बोल कर इस में के फिर्यादी ने उसे अंगुठी का ट्रेदिखाया। अंगुठी हाथ में देख कर बाद में आने का बताकर दुकान से निकल गया। कुछसमय बाद ट्रे के एक अंगुठी का बारकोड टैग दिखाई नही दिया। बिना बारकोड होने वाली सोने की अंगुठी सोने के गहने चेक करने वाले पर घीस कर चेक करने पर वह सोने की ना होने का दिखाई दिया। फियादी ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर आरोपी व्यक्ती सोने की अंगुठी निकालकर नकली सोने की अंगुठी रखने का दिखाई दिया। 3.40 ग्राम वजन की सोने की अंगुठी किमत 35 हजार आरोपी ने चुराने के फिर्यादी की शिकायत से अप क्र. 107/2025 कलम 303,318(4) भारतीय न्याय संहिता तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले की जांच के लिए पुलिस स्टेशन चंद्रपुर शहर पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके व अपराध जांच दल के सभी स्टॉफ ने परिश्रम लेकर 2 धंटे में सराफा दुकानदार की जालसाझी करने वाले व उन्हे चकमा देकर सोना चुराकर फरार होने वाले रेकार्ड के आरोपी हम्झा अब्दुल वाहिदशेख 30 धंदा मजूरी रा. अरविंदनगर वार्ड चंद्रपुर को कुछ घंटे में गिरफ्तार किया गया व उस से अप क्र. 107/2025 कलम 303,318(4) भारतीय न्याय संहिता अपराध की 3.40 ग्राम वजन की किमत 35 हजार, अप क्र. 108/2025 कलम 303,318(4) भारतीय न्याय संहिता अपराध की 3.10 ग्राम वजन की किमत 30 हजार साथ ही अपराध में उपयोग की गयी मोपेड गाडी एक्टीवा क्र. एमएच 34 झेड 1558 किमत 45 हजार व मोबाइल ओपो कंपनी किमत 20 हजार ऐसा कुल 1 लाख 30 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया।
यह कारवाई पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन चंद्रपुर, अपर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में परिवक्षिाधीन अधि डीवाय एसपी प्रमोद चौगुले, पोनी प्रभावती एकुरके, चंद्रपुर शहर पोउपनी संदीप बच्छीरे, पोहवा सचिन बोरकर, संतोष कनकम, मपोहवा भावना रामटेके, नापोशी कपुरचंद खरवार, पोअ इम्रान खान, रूपेश रणदिवे, दिलीप कुराम, राजेश चितोडे, विक्रम मेश्राने ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here