रेती तस्करी पर कारवाई में 21 लाख 9 हजार का मुद्देमाल जप्त

0
59

13 फरवरी 2025 को पुलिस स्टेशन राजुरा अंतर्गत मिली जानकारी से एलसीबी दल ने भवानी नाले के पास अवैध रूप से रेती परिवहन करने वाले 3 ट्रैक्टर चालकों पर कारवाई कर कुल 21 लाख 9 हजार का मुद्देमाल जप्त किया है। इस कारवाई में आरोपी प्रतिक गणेश पिपरे, 24 वर्ष, धंदा-चालक/मालक, रा. पेट वार्ड, एस.बी.आय. बैंक के पसा राजुरा, नि. चंद्रपुर, चंद्रकांत भगवान कुयटे, वय- 47 वर्ष, धंदा-चालक/मालक, रा. सोमनाथपुरा वार्ड, रानुरा, नि. चंद्रपुर, विशाल नागेश मडावी, व25 वर्ष, धंदा-चालक/मालक, रा. सोमनाथपुरा वार्ड, राजुरा, नि. चंद्रपुर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी अवैध रूप से रेती की चोरी कर परिहन करने से उन पर पो. स्टे. राजूरा में अप क. 60/25 कलम 303 (2) भा. न्या. स. सहकलम 48 (7), 48(8) महाराष्ट्र जमिन महसुल 1966 सहकलम 1, 2, 3 गौन खनीज अधिनियम 1952 तहत अपराध नोंद कर तीनों आरोपीयों को आगे की कारवाई के लिए पो.स्टे. राजूरा के हिरासत में दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here