पुलिस कार्यवाही में डाके के साथ मोटर साइकिल की चोरी का मामला उजागर

0
233

१६ मार्च २०२५ को रात में राजुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत सास्ती कॉलेरी आर सी ऑफिस में अज्ञात चोरो ने वेकोलि के १ लाख कीमत के केबल की चोरी करने की शिकायत सिद्धार्थ हर्षवर्धन तोड़े ने की थी. शिकायत के आधार पर राजुरा पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक १२८/२०२५ में कलम ३१२ भारतीय न्याय संहिता तहत मामला दर्ज किया गया. राजुरा पुलिस ने मामले की जाँच कर आरोपी करण इंदुल निषाद, दीपक उर्फ़ एटीएम अजय राजपूत, लॉरेंस जॉर्ज दास, सिराज संग्राम बहुरिया और २ विधि संघर्ष बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर इस चोरी के साथ गडचिरोली और वर्धा जिले में मोटर साइकिल चोरी के ३ मामले सामने आए है. आरोपियो से १ लाख कीमत का केबल के साथ २ पल्सर मोटर साइकिल कीमत १ लाख ३० हजार और एक सुजुकी एक्सेस क्र. एम एच ३२ ए डबलू ८३७८ कीमत ६० हजार ऐसा कुल २ लाख ९० हजार का मुदेमाल जप्त किया गया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में परि. सहा पुलिस अधीक्षक तथा स्टेशन प्रभारी अधिकारी अनिकेत हिरडे के नेतृत्व में सपोनि रमेश नन नवारे, पोउपनि सोरते, पांडुरंग हाके, सफो किशोर, पोहवा अनूप डांगे, सचिन पड़वे, कैलाश आलाम, पोआ महेश, योगेश, राठोड, शेख, अविनाश ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here