अपराध शाखा की सुगंधित तंबाकू और पान मसाला बिक्रेता पर कार्यवाही

0
269
Oplus_16908288

चंद्रपुर जिले में अवैध रूप से राज्य व्यापी पाबंदी के सुगंधित तंबाकू और पान मसालों की तस्करी और बिक्री हो रही है. इस बिक्री और तस्करी पर कार्यवाही के आदेश जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जारी किए है. २४ मार्च २०२५ को जिला अपराध शाखा दल गोंड़पिपरी पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रहा था. इसी दरम्यान भंगार पेठ में सुगंधित तंबाकू और पान मसाला का बड़ा संग्रहण होने की गुप्त जानकारी दल को मिली थी. जानकारी के आधार पर दल ने भंगार पेठ में छापा मारकर १ लाख १८ हजार ७३० कीमत का सुगंधित तंबाकू और पान मसाला जप्त किया है. इस मामले में ३ आरोपी संजय अलगमकर, साईनाथ तांगड़े और विनोद पोटे को भी गिरफ्तार किया गया है. गोंड़पिपरी पुलिस स्टेशन में कलम २२३,२७५,१२३ भारतीय दंड सहिंता साथ ही अधिनियम २००६ की कलम ३०(२),(अ),, २६(२),३,४,५९ तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे के नेतृत्व में पोउपनि मधुकर सामलवार, सफो धनराज करकाडे,पोहवा चेतन गज्जलवार, सुरेंद्र महंतो, पोअ प्रफुल गारगोटे, पोशी मिलिंद टेकाम ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here