बल्लारपुर के तहसीलदार गायकवाड रिश्वत मामले में गिरफ्तार

0
382

चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर तहसील के मौजा कोठारी के निवासी ने 23 मार्च 2025 को ट्रैक्टर और जेसीबी की सहायता से खेती की मिट्टी निकालकर लेवल का कार्य करने के लिए कोई अनुमती नही ली थी। जिस पर बल्लारशाह तहसीलदार अभय अर्जुन गायकवाड ने 2 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी जप्त ना कर कारवाई ना करने के लिए 2 लाख और तलाठी के लिए 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। उसी दिन तलाठी सचिन पुकडे और तसहीलदार गायकवाड ने शिकायत कर्ता से 1 लाख 19 हजार 900 रूपए लिए थे। जिस की शिकायत 26 मार्च 2025 को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग चंद्रपुर से की गयी थी। शिकायत की जांच कर तहसीलदार ने दिए प्रोत्साहन पर तलाठी ने शिकायत कर्ता से समझौता कर 90 हजार की रक्कम लेने की मंजूरी दी थी। 1 अप्रैल को बल्लारशाह पुलिस स्टेशन में आरोपी लोकसेवक के विरोध में मामला दर्ज कर कारवाई शुरू होकर तसहीलदार अभय गायकवाड को हिरासत में लिया गया है। वही तलाठी सचिन पुकडे छुट्टी पर होने से सचिन को पकडने के लिए दल रवाना हुआ है।
यह कारवाई पुलिस अधिक्षक भ्रष्टाचार निरोधक विभाग डॉ. दिगंबर प्रधान, अप्पर पुलिस अधिक्षक संजय पुरनदरे, सचिन कदम के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधिक्षक चंद्रपुर मंजुषा भोसले साथ ही कार्यालय स्टॉफ पोहवा रोशन चांदेकर, हिवराज निवारे, पोअ अमोल सिडाम, प्रदीप ताडाम, सतिश सिडाम ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here