चंद्रपुर शहर में युवती पर अत्याचार का मामला सामने आया है. जिसमे काम के बहाने घर से ताडोबा रिसोर्ट में ले जाकर कॉफी में नशे का पदार्थ मिलकर अत्याचार किया गया है. इस मामले में १८ फरवरी २०२५ को मुख्तार शाह युवती के घर गया था. घर से युवती को काम का बहाना बताकर मुख़्तार ताडोबा वाइल्ड लाइफ रिसोर्ट में लेकर गया. रिसोर्ट में युवती को कॉफी में नशे का पदार्थ मिलकर अत्याचार किया गया है. इस में मुख्तार के साथ नूरानी अहमद गुलाब नबी और मुख्तार गुलाब नबी ने अत्याचार किया है. इसके बाद युवती और उसके परिवार को कुछ बताने और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. लेकिन युवती और उसके परिवार ने हिमत दिखाकर रामनगर पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर रामनगर पुलिस स्टेशन में मुख्तार के साथ नूरानी अहमद गुलाब नबी और मुख्तार गुलाब नबी के विरोध में भारतीय न्याय दंड संहिता २०२३ की कलम ६४,११५(२),३५१(४), और ३(५) में मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपी फरार होकर मामले की जाँच रामनगर पुलिस कर रही है.