विधि संघर्ष बालक निकला २ घरफोड़ी का चोर

0
335
Oplus_16908288

चंद्रपुर जिले के जीवती पुलिस स्टेशन अंतर्गत २ चोरी की मामले दर्ज किये गए थे. जिसमे शामका राजेश चौहान ३० रा. देवलागुडा कुछ दिन पूर्व अपने घर को ताला लगाकर जंगल में लकड़ी लेने के लिए गयी थी. वापस आने पर घर का ताला टुटा हुआ दिखाई दिया. घर में जाकर जाँच करने पर घर की अलमारी में रखे २० हजार नगद और सोना चोरी होने का पता चलने पर जीवती पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया . साथ ही १५ मार्च २०२५ को रमेश नारायण जाधव ३३ रा. जीवती अपने परिवार के साथ होली मनाने गांव गए थे. वापस आने पर घर का ताला टुटा होकर घर की जाँच करने पर लॉकर से नगद ५२ हजार, २ सोने की अंगूठी ऐसा कुल 2 लाख २ हजार का मुदेमाल चोरी होने का पाए जाने पर जीवती पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. जीवती पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों चोरी के मामले में पता लगाने जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ रविंद्र जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक कांचन पांडे के नेतृत्व में दल तैयार कर जाँच शुरू की. जाँच दरम्यान पुलिस उप निरीक्षक नीलेश वाड़ीवा, पोअ जगदीश मुंडे, डोकड़े, किरण वाठोरे, अतुल कानवटे ने विधि संघर्ष बालक उम्र १७ वर्ष ५ माह रा. ताड़ी हीरापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों चोरी की कबूली दी है.पुलिस ने मामला दर्ज कर विधि संघर्ष बालक से १२ तोले सोने चांदी के आभूषण कीमत १ लाख ५५ हजार जप्त किए है. मामले की जाँच जीवती पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक कांचन पांडे के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक नीलेश वाड़ीवा कर रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here