डाका डालने की तैयारी में बैठी टोली गिरफ्तार

0
441

चंद्रपुर शहर में माल व शरीर के विरोध में चोरी व लुटमार के अपराध करने वाले लोगो को प्रतिबंध कर उनका पता लगाकर उन पर कारवाई करने संदर्भ पुलिस अधिखक मुम्मका सुदर्शन ने रामनगर पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारी असिफराजा शेख को सुचना व मार्गदर्शन किया था। जिसके नुसार पुलिस निरीक्षक असफिराजा शेख को रामनगर पुलिस स्टेशन के जांच दल अधिकारी व अमलदार को इस तरह के अपराध करने वाले लोगो संदर्भ गुप्त जानकारी निकालकर इस तरह के दर्ज मामलो पर ध्यान देने का आदेशीत किया था। जिसके नुसार पुलिस स्टेशन के जांच दल के अधिकारी व अमलदार पुलिस स्टेशन रामनगर क्षेत्र में 9 अप्रैल 2025 को रात 10.30 बजे पेट्रोलिंग करते समय गुप्त जानकारी मिली। जिस में इरईनदी से सटकर छोटा कश्मीर, ठक्कर कॉलनी चंद्रपुर में अंधेरे में 6 से 7 मोटारसायकल पर रूके होकर उनके पास धारदार शस्त्र होने की जानकारी मिली। इस अनुषंग से दल ने वाह जाकर दुर से ही निरीक्षण करने पर वहा 3 मोटरसायकल पर 7 लोग होकर हाथ में कुछ धारदार शस्त्र लेकर किसका तो भी नियोजन करने का दिखाई दिया। जिससे दल ने पंच समक्ष उन पर छापा मार कर पकडने का प्रयास करने पर रेहान जमीर शेख 19, रा. जटपुरा गेट वार्ड चंद्रपुर, सुजल महेंद्र चांदेकर 19, फुले चौक बाबुपेठ चंद्रपुर, इशांत प्रमोद कुंभारे 19 धंदा मजूरी रा. अंचलेश्वर गेट चंद्रपुर व एक विधि संघर्ष बालक कोजगह पर ही पकडकर हिरासत में लिया। उनके साथ होने वाले 3 साथीदार भाग कर जाने में सफल हुए। हिरासत में लिए लडकों को विश्वास में लेकर वहा रूकने का कारण पुछने पर लुटमार के उद्देश से वहा रूकने की कबुली दी। जिससे उनकी तलाशी लेने पर दो धारदार तलवार, एक लोहे कीपट्टी, एक टेस्टर व 3 मोटारसायकल ऐसा कुल 2 लाख 31 हजार 450 रूपए का मुद्देमाल जप्त किया है। अपराध में 3 आरोपी को गिरफ्तार कर फरार आरोपी का पता लगाया जा रहा है। उन से और अपराधों का खुलासा होने की संभावना है।
यह कारवाई पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन व अपर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू व उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव की सुचना व मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक असिफराजा शेख, सहा. पुलिस निरीक्षक देवाजी नरोटे, सहा. पुलिस निरीक्षक हनुमान उक्षले, पुलिस अमलदार आनंद खरात, सचिन गुरनुले, लालु यादव, शरद कुडे, पेतराज सिडाम, प्रशांत शेंदरे, मनिषा मोरे, हिरा गुप्ता, प्रफुल पुप्पलवार, पंकज ठोंबरे, रविकुमार ढेंगळे, संदीप कामडी, ब्ल्युटी साखरे ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here