अपराध शाखा का जुआ अड्डे पर छापा

0
460

11 अप्रैल 2025 को अपराध शाखा का दल पुलिस अधिक्षक चंद्रपुर के आदेश से पुलिस स्टेशन बल्लारशाह क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते समय बल्लारशाह पेपरमिल के पिछे वर्धा नदी के किनारे निळील रणदिवे रा. बल्लारशाह यह व्यक्ती कुछ लोगो को साथ में लेकर 52 ताश पत्ते से कट पत्ते का जुआ खेलने की जानकारी खबरी व्दारा मिली। इस जानकारी के आधार पर स्थनिक अपराध शाखा के दल ने जाल बिछाकर घटनास्थल पर चंद्रपुर, राजुरा, बल्लारशाह के रहने वाले कुल 11 आरोपी हुआ खेलते पकडे है । जुए के गेम से व खेलने वाले लोगो की तलाशी लेने पर 1 लाख 78 हजार 300 रूपए का मुद्देमाल मिला। 11 आरोपीयों को हिरासत में लेकर उनके विरोध पुलिस स्टेशन बल्लारशाह में अप क्र. 267/2025 कलम 12(अ) महाराष्ट्र जुआ कानुन तहत अपराध दर्ज किया गया। आगे की जांच पुलिस स्टेशन बल्लारशाह कर रही है।
यह कारवाई पुलिस अधिक्षक श्री मुम्मका सुदर्शन अपर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे, स्थानिक अपराध शाखा चंद्रपुर के नेतृत्व में स्थानिक अपराध शखा के पुलिस उपनिरीक्षक विनोद भुरले, पोउपनी मुधकर सामलवार, पोउपनी संतोषि निंभोरकर, पोउपनी गौरकार, सफौ करकाडे, पुलिस हवालदार सतिश अवथरे, रजनिकांत पुठ्ठावार, नितीन कुरेकर, पो का प्रशांत नागोसे, शशांक बादमवार, प्रफुल गारघाटे ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here