चंद्रपुर जिले में अवैध रूप से सुगंधीत तंबाकू और पान मसालों की बिक्री करने वालो के विरोध में कारवाई करने के निर्देश जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जारी किए है। जिस में जिला अपराध शाखा ने विशेष मुहिम शुरू की है। जिला अपराध शाखा दल सावली पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेट्रोलिंग करने दरम्यान सुगंधीत तंबाकू का बडा संग्रहण होने की गुप्त जानकारी दल को मिली थी। सुचना के आधार पर अपराध शाखा दल ने छापामार कारवाई कर 2 आरोपीयों से 2 लाख 12 हजार 136 का सुगंधीत तंबाकू जप्त किया है। इस मामले में आरोपी नीतेश दिलीप भैसारे, विजय भीमाजी भांडेकर पर सावली पुलिस स्टेशन में कलम 223, 275, 123 बीएनएस 30(2) (अ), 26(2)(4), 3, 4, 59 अन्न सुरक्षा और मानके अधिनियम तहत मामला दर्ज किया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबूंध के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे के नेतृत्व में सपोनी दिपक कांक्रीटवार, बलराम झाडोक, सफौ धनराज करकाडे, पोहवा चेतन गज्जलवार, पोअ किशोर वाकाटे ने की है।