21 अप्रैल को फिर्यादी व उसका मित्र आनंदवन चौक वरोरा से शेगांव रोड के आयटीआय में जाने दरम्यान अनजान 2 व्यक्तीयों ने लाल रंग की मोटरसायकल से आकर रोकते हुए 10 हजार की मांग कर फिर्यादी और उसके दोस्त की जेब से मोबाइल छिन कर भाग गए। मामले की शिकायत वरोरा पुलिस स्टेशन में देने पर अपराध क्रमांक 280/2025 में कलम 309( 4),304(3),126(2), 3(5) भारतीय न्याय संहीता 2023 में मामला दर्ज किया गया है। वरोरा पुलिस स्टेशन के अपराध शाखा दल ने तत्काल आरोपीयों का पता लगाकर मामले में अक्षय मोहन सहारे 35 और आकाश उर्फ गोलु वाल्मिक पाझारे 32 रा. वरोरा को गिरफ्तार कर चोरी किए गए मोबाइल नगद और अपराध में प्रयोग मोटरसायकल क्रमांक एमएच 34 एक्स 0441 ऐसा कुल 1 लाख 10 हजार का मुद्देमाल जप्त किया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, सहायक पुलिस अधिक्षक व एसडीपीओं वरोरा नयोमी साठम के मार्गदर्शन में प्रभारी अधिकारी पुलिस स्टेशन वरोरा, अपराध शाखा पोउपनी दिपक ठाकरे, पोहवा दिलीप सुर, मोहन निषाद, अमोल नवघरे, मनोज ठाकरे, महेश गावतुरे, विशाल राजुरकर, संदीप मुळे, संदीप वैद्य के साथ अपराध शाखा दल के सपोनी बलराम झाडोकर और सायबर पुलिस स्टेशन ने की है।